{“_id”:”67b6e7caaba8fd7f620fd105″,”slug”:”llc-ten10-live-cricket-score-super-strikersvsmeerut-invaders-scorecard-2025-02-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”LLC Ten 10 Live: मेरठ और सुपर स्ट्राइकर्स के बीच मैच में डबल सुपरओवर, नॉकआउट में कांटे की टक्कर”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
एलएलसी टेन-10 – फोटो : LLC Ten 10
विस्तार
एलएलसी टेन 10 में आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो चुकी है। सुपर सिक्स में आज तीन मुकाबले खेले जाने हैं। इससे टॉप-तीन टीमें तय होंगी और वे अगले राउंड में पहुंचेंगी। हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। ये तीनों मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। पहले मुकाबले में मेरठ इन्वेडर्स का सामना सुपर स्ट्राइकर्स से है।
Trending Videos
सुपर स्ट्राइकर्स ने भी 10 ओवर के बाद 132 रन ही बनाया और मैच सुपर ओवर में गया। सुपर स्ट्राइकर्स की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ रन बनाए। जवाब में मेरठ की टीम भी आठ रन ही बना सकी और दो विकेट गंवा दिए। इस तरह स्कोर बराबर रहा और मैच दूसरे सुपर ओवर में गया। जिन खिलाड़ियों का पहले सुपर ओवर में इस्तेमाल किया जा चुका है, दूसरे सुपर ओवर में उनका इस्तेमाल नहीं हो सकता।
मेरठ इन्वेडर्स की पारी
मेरठ इन्वेडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। चार ओवर के बाद मेरठ ने तीन विकेट गंवाकर 40 रन बना लिए हैं। फिलहाल आकाश तोमर और सचिन मलिक क्रीज पर हैं। मेरठ को पहला झटका गोलू गाजियाबाद के रूप में लगा। वह चार रन बनाकर आउट हुए। टीम को दूसरा झटका एजाज खोखर के रूप में लगा। उन्हें बलराम पांडे ने उमर के हाथों कैच कराया। एजाज 10 रन बना सके। इसके बाद कामरान खान भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। तीनों विकेट बलराम पांडे ने लिए।
35 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद सचिन मलिक और कप्तान आकाश तोमर ने पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। सचिन 15 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान आकाश ने 20 गेंद में एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। शुभम शर्मा ने चार गेंद में दो छक्के की मदद से 14 रन और राओ कामरान ने भी चार गेंद में दो छक्के की मदद से 14 रन बनाए। सुपर स्ट्राइकर्स की ओर से बलराम पांडे ने तीन विकेट लिए, जबकि आकाश बुमराह, आयुष पाल और कपिल डेजलर को एक-एक विकेट मिला।