Last Updated:
Yami Gautam Film Article 370: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ साल 2024 में रिलीज हुई थी. इसमें एक्ट्रेस दमदार रोल में एक्शन करते हुए नजर आई थीं. आज यानी 23 फरवरी को फिल्म की रिलीज को 1 साल हो गए हैं. इस मौके प…और पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर जमकर हुई थी फिल्म की कमाई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे आदित्य सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया था. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की रिलीज को अब एक साल हो गए हैं. इस खास मौके पर यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी अपनी यादें शेयर कीं और बताया कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक ऐसी कहानी है, जिसका सुनाया जाना जरूरी था.
यामी गौतम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह हाथ में गन थामे हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया कि शायद ही कोई फिल्म इतनी दमदार, अविश्वसनीय और शानदार वास्तविक कहानी लेकर आती है राजनीतिक-एक्शन फिल्म का हिस्सा बनना खास लगता है.