Agency:News18.com
Last Updated:
साल 1997 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म को हिट कराने के लिए उस दौर में मेकर्स ने टिकट बेचने का अनोख तरीका निकाला था. स्क्रिप्ट राइटर वरुण ग्रोवर ने …और पढ़ें
गोविंदा की इस फिल्म ने मचा दिया था तहलका
नई दिल्ली. गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी 90 के दशक में काफी पसंद की जाती थी. दोनों की साल 1997 में आई एक फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स ने अपनी कमर कस ली थी इस फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स ने लकी ड्रॉ तक निकाले थे. इस बात का खुलासा खुद वरुण ग्रोवर ने किया था.
वरुण ग्रोवर ने बचपन का एक यादगार किस्सा सुनाते हुए इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने उस वक्त एक फिल्म को प्रमोट करने का ऐसा अनोखा तरीका देखा था कि वह आज तक नहीं भूल पाए हैं. उनका कहना है टिकट पर लकी ड्रॉ रखे गए थे कि टिकट पर पंखा देने की बात कही थी. प्रमोशन का ये अजब-अनोखे तरीका देख वह आज भी हंस पड़ते हैं, उन्होंने ये इसलिए किया था ताकि ज्यादा से ज्यादा टिकटें बिकें और फिल्म हिट हो जाए.
फिल्म को हिट कराने के लिए निकाला था लकी ड्रॉ
वरुण ग्रोवर ने एक इवेंट पर इस बात का खुलासा किया था कि, ‘बचपन में हम गोविंदा की फिल्म ‘हीरो नं वन’. देखने गए थे. उस दौर में ये फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. टी-सीरीज ने उस वक्त नए पंखे निकाले थे. जो भी उस वक्त इस फिल्म के टिकट खरीद रहे थे, उसमें लकी ड्रॉ रखा गया था. जो सीट नंबर का लकी ड्रॉ निकलेगा उसी को ही पंखा दिया जाना था. उस लाइन में 7, 8 और 9 नंबर था. फिर हम इंटरवल में गए और बताया कि इन लोगों का लकी ड्रॉ निकला है, वहां पर 9 नंबर आया था तो हम लोग गए मैनेजर के पास और बताया कि देखिए हम 3 लोग हैं, बताया हमारे पंखे का क्या होगा?
लकी ड्रॉ के बदले मिले थे सौ रुपए
वरुण ग्रोवर ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया कि मैनेजर ने उनसे कहा कि तीन ब्लेड हैं पंखे की, ले जाओ एक-एक, फिर हमने कहा ये क्या बात है इससे क्या ही फायदा होगा. इस पर वरुण ने उनसे कहा कि जितने का पंखा है आप हमें उसके बदले में पैसा दे दीजिए. उस दौरान पंखा कुछ 600-650 का था. उन्होंने कहा कि मैं 300 रुपये दूंगा. क्योंकि टिकट ही 20 रुपये का था. 100 तो बहुत ज्यादा हो जाते. इस तरह टी-सीरीज की वजह से मुझे 100 रुपये मिले.
बता दें कि फिल्म ने उस वक्त सफलता का परचम लहरा दिया था. फिल्म में गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म ने सफलता का परचम लहरा दिया था. फिल्म को हिट कराने का ये अतरंगी तरीका वह आज भी नहीं भूल पाए हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 24, 2025, 18:57 IST