Pisces Weekly Horoscope 23 February to 1 march 2025: मीन राशि चक्र की बारहवीं राशि है. इसके स्वामी बृहस्पति ग्रह है. जानते हैं मीन राशि (Meen Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 23 फरवरी से 1 मार्च तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Meen Saptahik Rashifal 2025) –
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह के पूर्वार्ध का समय जहां अनुकूल तो वहीं उत्तरार्ध थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है. ऐसे में मीन राशि के जातकों को जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों सप्ताह की शुरुआत में ही निबटाने का प्रयास करना चाहिए.
यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको इसी दौरान पूरे मनोयोग से रोजी-रोजगार के लिए प्रयास करना चाहिए. इस दौरान किसी व्यक्ति विशेष की मदद से भूमि-भवन से जुड़े विवाद का समाधान निकल सकता है. मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि उनकी बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ भी सकती है.
ऐसे में अपना काम निकलवाने के लिए लोगों की प्रशंसा करने में जरा भी कंजूसी न करें और सभी के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखें. सप्ताह के पूर्वार्ध में आपके घर में कोई धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. इस दौरान घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ में बीतेगा.
सप्ताह के मध्य में कामकाज को लेकर आपकी व्यस्तता बनी रहेगी. इस दौरान आपकी पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. आफिस में लोग आपकी कार्यक्षमता का लोहा मानेंगे. बॉस भी आपके कामकाज की तारीफ करेंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपनी योजनाओं को गुप्त रखना होगा अन्यथा आपके विरोधी उसमें अड़ंगे लगा समते हैं.
इस दौरान लोगों की आलोचनाओं को नजरंदाज करते हुए सिर्फ अपने लक्ष्य पर फोकस करें. इस सप्ताह प्रेम संबंध में आ रही अड़चनें और गलतफहमियां दूर होंगी. परिजन आपके प्रेम संबंध को स्वीकार करते हुए विवाह के लिए इजाजत दे सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.