01
नई दिल्ली. ‘कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है… वहीं होता है जो मंजूरे खुदा होता है.’ अमिताभ बच्चन की ये फिल्म आपको याद हो या न हो, लेकिन आपको ये डायलॉग आपको जरूर याद होगा. फिल्म बनाना किसी रिस्क से कम नहीं हैं. इसलिए कहते हैं, जहां रिस्क होता है वहीं, इश्क भी होता है. अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में काम किया है. कुछ हिट रहीं और कुछ फ्लॉप. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उन्होंने शशि कपूर के ड्रीम प्रोजेक्ट में काम किया था, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में बिग बी ने शोले के गब्बर के साथ एक चाल चली थी.