Last Updated:
राहुल बोस ने फिल्म ‘अमरन’ की तारीफ करते हुए कहा कि वह फिल्म देखते समय 10-11 बार रोए. शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की एक्टिंग की सराहना की. फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने किया है.
फिल्म ‘अमरन’ में राहुल बोस का भी खास रोल है. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: निर्देशक राजकुमार पेरियासामी की फिल्म ‘अमरन’ में मेजर मुकुंद वरदराजन के कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह फिल्म देखते समय इतने भावुक हो गए थे कि 10-11 बार रोए. फिल्म के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित एक इवेंट में राहुल बोस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसी कोई फिल्म देखी है जो एक्शन और प्यार के बीच की कड़ी को इतनी बारीकी से दर्शाती हो. वास्तव में शानदार एक्शन सीक्वेंस और एक बहुत ही आकर्षक प्रेम कहानी को निभाना बहुत मुश्किल काम है. राजकुमार, आपने इसे बखूबी निभाया. आपने न केवल इसे बखूबी निभाया, बल्कि आपने इसे सटीकता और संयम के साथ शांति और एक गहरे भरोसे के साथ किया. आपके सामने एक बड़ा भविष्य है.’
राहुल बोस ने दो बार देखी फिल्म
राहुल बोस ने इसके बाद कहा, ‘शिवकार्तिकेयन, आपके एक्टिंग में बहुत सच्चाई है. अगर कोई कैमरे पर सच्चा है, तो आप उसे देखते रहते हैं. जैसे ही वे झूठे हो जाते हैं, आपकी नजरें उनसे हट जाती हैं.’ राहुल बोस ने फिर शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी दोनों के बारे में बात की, ‘आप दोनों – साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन. इस फिल्म को देखना अद्भुत है जिसे आपके रिलेशनशिप ने एक साथ जोड़ दिया है और एक पन्ने से कहीं आगे ले गया है. मैं फिल्म के दौरान कम से कम 10-11 बार रोया और मैंने इसे दो बार देखा, जो बहुत कम होता है.’
अमरन’ में शिवकार्तिकेयन-साई पल्लवी का अहम रोल
राहुल बोस ने आगे कहा, ‘साई पल्लवी, मुझे यहां खड़े होकर मुंहदेखी बात कहने की जरूरत नहीं है. आप अविश्वसनीय हैं. मैंने आपके साथ काम नहीं किया. उम्मीद है कि अगली बार मुझे ऐसी फिल्म मिलेगी, जिसमें मैं आपके साथ एक या दो सीन करूंगा और न कि केवल फिल्म के अंत में आपसे मिलूंगा. मैं दंग रह गया.’ इवेंट में राहुल बोस के स्पीच को फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. ‘अमरन’ में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी लीड रोल में हैं. इसका निर्माण कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन और आर. महेंद्रन ने किया है.
March 01, 2025, 23:28 IST