{“_id”:”67c35545f2512152d10e0e13″,”slug”:”rohtak-political-stir-increases-over-murder-of-congress-worker-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak : कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या पर बढ़ी सियासी हलचल, बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला था शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छानबीन में जुटी पुलिस… – फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर सियासत गर्म हो गई है। रोहतक के सांपला बस स्टैंड की दीवार के पास शनिवार को एक सूटकेस मिला, जिसे खोलने पर पुलिस के होश उड़ गए। सूटकेस के अंदर 22 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस को अंदेशा है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है और शव को सूटकेस में बंद कर बस स्टैंड के पास फेंक दिया गया। इसके बाद छानबीन में पता चला कि शव कांग्रेस कार्यकर्ता का है जिसका नाम हिमानी बताया गया। नाम उजागर होने पर मामला गर्म हो गया।
Trending Videos
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि रोहतक में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक लड़की की इस तरह से हत्या और सूटकेस में उसका शव मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। यह अपने आप में राज्य की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है। इस हत्या की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।
Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda tweets, “The news of the barbaric murder of active Congress worker Himani Narwal in Rohtak is extremely sad and shocking. I pay my tribute to the departed soul and express my deepest condolences to the family members.… https://t.co/FA3p8jiDhnpic.twitter.com/CLpYJmuC3Z
मामले को लेकर हरियाणा कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि एक शव मिला है। शव हमारी कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का है। यह बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। इस मामले में एक एसटीआई का गठन किया जाना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वह पार्टी की बहुत सक्रिय कार्यकर्ता थीं।
#WATCH | Rohtak | On a body found inside a suitcase earlier today, Haryana Congress MLA Bharat Bhushan Batra says, “I have been informed that a body was found…the body is of our worker Himani Narwal…This is extremely sad and shocking…An STI should be formed in this matter,… https://t.co/FA3p8jiDhnpic.twitter.com/PqmAUDMSad
सांपला पुलिस स्टेशन के SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली कि हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक सूटकेस के अंदर एक शव मिला है। FSL टीम मौके पर पहुंची और आगे की जांच की जाएगी। ऐसा लगता है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है। आगे की जांच जारी है।
शनिवार को किसी राहगीर ने बस स्टैंड की दीवार के पास पड़े एक काले रंग के सूटकेस को देखा और उसकी संदिग्ध स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर जब खोला गया तो उसमें एक महिला का शव मिला। सांपला में मिले शव की पहचान रोहतक की युवती के रूप में हुई है। युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई है।
एफएसएल टीम को बुलाया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया, जिसने सबूतों को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस वहां किसने रखा। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई होगी और पहचान छिपाने के लिए शव को यहां फेंका गया होगा।