Last Updated:
Arushi Nishank On Plastic Surgery Rumours: आरुषि निशंक पिछले कुछ दिनों से प्लास्टिक सर्जरी करवाने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब आरुषि ने इस मामल…और पढ़ें
प्लास्टिक करवाने की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी.
हाइलाइट्स
- प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों को किया खारिज.
- आरुषि निशंक ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
- बता दिया प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों का सच.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर आरुषि निशंक पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें आईं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. अब इस मामले में आरुषि निशंक ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि प्लास्टिक सर्जरी करवाना व्यक्ति की निजी पसंद होती है. साथ ही आरुषि ने साफ कर दिया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं कर पाई है. उन्होंने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है.
न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक, आरुषि निशंक ने कहा, ‘इन लोगों में जीवन को लेकर कोई ईमानदारी नहीं है. इन्हें जब भी किसी महिला को बिना किसी कारण के शर्मिंदा करने का मौका मिलता है, तो वे जरा भी नहीं कतराते. अगर कोई व्यक्ति आपकी ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करता है, तो आप उसे मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए सही नहीं मानते हैं और आलोचना करते हैं. दूसरी ओर, अगर कोई व्यक्ति सब कुछ सही करता है, तैयार होने से लेकर फिटनेस और फोटोशूट तक, तो आप उस पर नैचुरल ब्यूटी ना होने और अपने चेहरे पर कुछ बनवाने (सर्जरी) का आरोप लगाते हैं. इस तरह के अफवाहों को रोकने की जरूरत है.’