Champions Trophy Final Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की तारीख नजदीक आ रही है. भारतीय टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, इसलिए खिताबी भिड़ंत दुबई में ही होगी. दरअसल भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था, इसलिए भारत के सारे मैच दुबई में ही करवाए गए. फाइनल मैच के लिए टिकटों की बिक्री 4 मार्च को शुरू हुई थी, लेकिन मात्र 2 घंटों के भीतर फाइनल के सारे टिकट बिक गए थे. टिकट खरीदने के लिए फैंस के अंदर इतना क्रेज था कि टिकट वेबसाइट क्रैश हो गई थी. अब सवाल है कि क्या अब भी फैंस फाइनल मैच का टिकट खरीद सकते हैं? यहां जानिए कैसे?
कब शुरू हुई टिकटों की बिक्री?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच के लिए टिकट की बिक्री 4 मार्च को शुरू हुई थी. बिक्री शुरू होते ही लाखों फैंस ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट में उमड़ पड़े. फाइनल मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 5,940 रुपये का है, जो क्षण भर में बिक गए थे. ऐसे में लोगों में उत्साह है कि कैसे फाइनल का टिकट खरीदा जाए? यदि आप फाइनल मैच देखने भारत से दुबई जाना चाहते हैं तो हवाई यात्रा के लिए आपको 15-25 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
क्या अब भी खरीद सकते हैं टिकट?
फाइनल मैच के उपलब्ध टिकट मात्र 2 घंटे में सोल्ड आउट हो गए थे. बता दें कि जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ, तब उसके टिकट भी चंद घंटों के भीतर बिक गए थे. मगर बाद में भारत-पाक मैच के लिए एक्स्ट्रा टिकट उपलब्ध करवाए गए थे. कुछ ऐसा ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच को लेकर किया जा सकता है. टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए संभव है कि ICC, दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच का परिणाम आने के बाद एक्स्ट्रा टिकटों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 के लिए BCCI ने बना डाले कड़े नियम, अब खिलाड़ियों को होगी परेशानी! लेकिन VIP सिस्टम खत्म