Last Updated:
करण कपूर, शशि कपूर के बेटे, हाल ही में सुर्खियों में हैं. पिछले महीने रणधीर कपूर के बर्थडे के बाद से करण कपूर को पब्लिक इवेंट में स्पॉट किया जा रहा है. उन्होंने NMACC में ‘फैंटम ऑफ द ओपेरा’ के उद्घाटन समारोह म…और पढ़ें
करण कपूर की पत्नी ने रेयर पब्लिक अपीयरेंस दी. (फोटो साभार- विरल)
हाइलाइट्स
- करण कपूर और पत्नी लोरना NMACC इवेंट में शामिल हुए.
- सोशल मीडिया पर कपल की खूब तारीफ हो रही है.
- करण और लोरना ने ब्लू कार्पेट पर स्टाइलिश अंदाज में पोज़ दिया.
नई दिल्ली. शशि कपूर के बेटे करण कपूर बीते कुछ समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टिंग में किस्मत आजमाने और फ्लॉप साबित होने के बाद करण कपूर विदेश चले गए और वहां वो फोटोग्राफी का बिजनेस चलाते हैं. अक्सर लाइमलाइट से दूर रहने वाले करण कपूर को पिछले महीने रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में कपूर खानदान के साथ देखा गया था, जिसके बाद वो आदर जैन की शादी में भी नजर आए. बीते कुछ समय से शशि कपूर के लाडले लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्हें उनकी पत्नी के साथ स्पॉट किया गया.
करण कपूर ने मुंबई के NMACC में ‘फैंटम ऑफ द ओपेरा’ के उद्घाटन समारोह में शिरकत की. उनके साथ उनकी पत्नी, लोरना कपूर भी थीं. दोनों ने ब्लू कार्पेट पर पोज़ दिया. एक्टर की पत्नी और कपूर खानदान की इस बहू को आपने शायद ही कभी देखा होगा. करण कपूर की तरह ही उनकी पत्नी लोरना कपूर भी अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन NMACC में ‘फैंटम ऑफ द ओपेरा’ के ब्लू कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अंदाज से उन्होंने सबका दिल जीत लिया.
छा गया लोरना कपूर का स्टाइल
बॉलीवुड के हैंडसम हंक शशि कपूर के बेटे करण कपूर इवेंट में क्लासिक ब्लू शर्ट औऱ डेनिम पहनकर पहुंचे थे. वहीं उनकी पत्नी लोरना कपूर ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस पहने नजर आईं. उन्होंने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपने लुक को पूरा किया. लोरना कपूर ने ब्लैक ड्रेस के साथ कलरफुल हील्स को पेयर किया.
वीडियो