Last Updated:
शाहरुख खान 7,300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर अभिनेता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे बड़े स्टारकिड के बारे में जिनका एक बिजनेस भी जिसकी वेल्यू 1000 करोड़ का है.
कृष 3 के एक सीन में प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन
हाइलाइट्स
- ऋतिक रोशन 3100 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर स्टारकिड हैं.
- ऋतिक का ब्रैंड HRX 1000 करोड़ का है.
- ऋतिक रोशन एक फिल्म के लिए 80-85 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
भारत के सबसे अमीर एक्टर की बात हो तो वो हैं किंग खान. जिनकी दौलत शोहरत उन्हें देश का सबसे अमीर एक्टर बनाती है. 7,300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शाहरुख खान सबसे अमीर अभिनेता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं देश का सबसे अमीर स्टारकिड कौन है. वो स्टारकिड जिसकी नेटवर्थ सलमान खान से लेकर कई दूसरे स्टार्स से भी ज्यादा है. आज की तारीख में वह एक्टिंग के साथ साथ सफल बिजनेस के मालिक भी हैं. चलिए इनसे आपको मिलवाते हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन हैं जो देश के सबसे अमीर अभिनेता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ऋतिक रोशन 3100 करोड़ के मालिक है. वह देश के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में भी शुमार है.
भेदते हुए ऋतिक रोशन बन गए नंबर वन
मगर अगर बात हो सबसे अमीर स्टारकिड की तो ऋतिक रोशन सब सितारों को भेदते हुए नंबर वन बन जाते हैं. वह साउथ स्टारकिड जूनियर एनटीआर (450 करोड़ रुपये), रामचरण (1370 करोड़ रुपये), अल्लू अर्जुन (460 करोड़ रुपये) को भी इस मामले में पछाड़ देते हैं.
सब स्टारकिड की नेटवर्थ
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ऋतिक रोशन 3100 करोड़ के मालिक है. वह सैफ अली खान (1200 करोड़), अभिषेक बच्चन (400 करोड़), रणबीर कपूर (345 करोड़), करीना कपूर (485 करोड़) से लेकर सलमान खान (2900 करोड़) को भी फेल करते हैं.
फला-फूला बिजनेस
ऋतिक रोशन के इतना अमीर होने की दो बड़ी वजह है. वह इंडस्ट्री में तो अच्छा कर ही रहे हैं. साथ ही उनका बिजनेस भी खूब फल-फूल रहा है. उनका ब्रैंड HRX की वेल्यू 1000 करोड़ आंकी गई है. वह इस कंपनी के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं जो कपड़े, जूते और जिम वियर बनाती है.
लेते हैं तगड़ी फीस
रिपोर्ट दावा करती है कि ऋतिक रोशन एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. उनकी फीस 80-85 करोड़ के आसपास है. वह जल्द ही वॉर 2 में नजर आएंगे. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
मगर एक रिपोर्ट ये भी
वहीं पिछले साल आई हुरून इंडिया की लिस्ट, ऋतिक रोशन को 2000 करोड़ का मालिक बनाती है. ये लिस्ट उन्हें देश के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खड़ा करती है. इस लिस्ट के मुताबिक शाहरुख खान, दूसरे पर जूही चावला और तीसरे पर ऋतिक रोशन हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
March 06, 2025, 15:02 IST