Last Updated:
अमेठी में “हुंअरबाज लेडी” फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, जिसमें हेरंब त्रिपाठी शामिल होंगे. फिल्म महिलाओं के संघर्षों पर आधारित है और 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इससे महिलाओं को रोजगार और पहचान मिलेगी.
समूह में जुड़ी महिलाएं
हाइलाइट्स
- अमेठी में “हुंअरबाज लेडी” फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
- फिल्म में हेरंब त्रिपाठी शामिल होंगे.
- फिल्म पर 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
आदित्य कृष्ण/अमेठी. महिलाएं अब अबला या कमजोर नहीं हैं. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर आज समाज में उनकी पहचान बेहतर हो रही है. अमेठी जिला, जो हमेशा चर्चित रहता है, एक बार फिर महिलाओं की पहचान को प्रदेश ही नहीं, देश स्तर पर ले जाएगा. यहां एक फिल्म की शुरुआत हो रही है, जिसका नाम है “हुंअरबाज लेडी”. इस फिल्म में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हेरंब त्रिपाठी शामिल होंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द ही अमेठी से शुरू होगी और इसके जरिए अमेठी की उन महिलाओं को एक मंच मिलेगा, जो किसी न किसी क्षेत्र में कार्य कर रही हैं.
कई व्यवसाओं से जुड़ी यहां की महिलाएं
अमेठी जिला मूंज क्राफ्ट के लिए चयनित है, लेकिन यहां सिर्फ मूंज क्राफ्ट का ही काम सीमित नहीं है. महिलाएं मूंज क्राफ्ट के उत्पादों के अलावा बेकरी उत्पाद, मोटे अनाज, सिलाई-कढ़ाई, सॉफ्ट टॉय, अचार उत्पादन, सेनेटरी नेपकिन पैड और गोबर से विभिन्न जरूरी और आकर्षक सामान तैयार करती हैं. इससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी होता है. आंकड़ों के अनुसार, अमेठी जिले में 10 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह पंजीकृत हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई हैं. कई महिलाएं राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से संवाद कर अपनी पहचान को बेहतर बना चुकी हैं.
फिल्म पर 2 करोड़ रुपए खर्च
फिल्म में महिलाओं का सहयोग करने वाली निशा सिंह बताती हैं कि इस फिल्म के जरिए महिलाओं को एक खास पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि अमेठी के शहरी गांव के खेल मैदान से इस फिल्म की शुरुआत की जाएगी. इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनके उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. इस पूरी फिल्म पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. निशा सिंह ने बताया कि आज जिस तरीके से महिलाओं को कमजोर समझा जाता है, इसलिए इस पूरी फिल्म को महिलाओं के संघर्षों पर आधारित किया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने आप को किसी से कमजोर न समझें और उन्हें इस फिल्म में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिले.
महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
फिल्म क्षेत्र से जुड़े संदीप सिंह ने बताया कि महिलाओं की पहचान को आगे बढ़ाने और उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए इस फिल्म की शुरुआत की जा रही है. इस फिल्म से उनकी पहचान तो बढ़ेगी ही, साथ ही भविष्य में उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. हम सब ग्रामीण क्षेत्र से इस फिल्म की शुरुआत करेंगे और आगे इस फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया जाएगा.
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 16:17 IST