Last Updated:
नीतू चंद्रा ने पटना उच्च न्यायालय में यो यो हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है. उन्होंने गाने के बोल में बदलाव की मांग की है.
हाइलाइट्स
- नीतू चंद्रा ने हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ पर अश्लीलता का आरोप लगाया.
- नीतू ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की.
- गाने के बोल में बदलाव की मांग की गई है.
इंडिया गॉट लेटेंट शो के बाद गानों के जरिए अश्लीलता फैलाने का मामला गरमाता जा रहा हैं. कई बार सिंगर्स पर भी गानों के जरिए डबल मीनिंग बातों को बढ़ावा देने का आरोप झेलना पड़ा है. हाल में ही एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने यो यो हनी सिंह के लेटेस्ट गाने ‘मैनिएक’ में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने कोर्ट से मांग कि है कि ऐसे सिंगर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाए जो युवाओं को इस तरह के ट्रेंड से दूषित कर रहे हैं.
यह याचिका, जो इस महीने के अंत में सुनवाई के लिए आ सकती है. इसमें रैपर और सिंगर हनी सिंह और उनके साथ इस गाने पर काम करने वाले अन्य लोगों के नाम शामिल हैं. गीतकार लियो ग्रेवाल और भोजपुरी गायक रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी का नाम भी शिकायत में है. एक्ट्रेस ने याचिका में आरोप लगाया है कि मैनिएक गाने के मेकर्स ने भोजपुरी का इस्तेमाल अश्लीलता को सामान्य दिखाने के लिए किया है. ताकि वह भाषा की आड़ में गंदगी परोस सके.
एक्ट्रेस ने किया हनी सिंह के खिलाफ केस
पटना की रहने वाली एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और कुछ भोजपुरी और मैथिली फिल्मों का निर्माण किया है. उन्होंने अपनी याचिका में अदालत से अनुरोध किया है कि वे गाने के बोल में बदलाव करने का निर्देश दें.
गानों में अश्लीलता का मुद्दा
नीतू चंद्रा का कहना है कि इस तरह के गाने सेक्सुअलाइजेशन को बढ़ावा देते हैं. अक्सर ऐसे गानों में महिलाओं को सिर्फ सेक्स ऑब्जेक्ट के रूप में दिखाया जाता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि ‘मैनिएक’ गाने में हनी सिंह ने भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल अश्लीलता को नॉर्मल बनाने के लिए किया है. जबकि ये बिल्कुल भी सामान्य नहीं है. इस तरह के गाने महिला सशक्तिकरण को नजरअंदाज करते हैं.
हनी सिंह के नए गाने के बारे में
इस गाने का नाम MANIAC है जो 22 फरवरी 2025 को रिलीज हुआ था. इस गाने में हनी सिंह के साथ ईशा गुप्ता नजर आई थीं. इस गाने की चर्चा इसलिए भी हुई थी क्योंकि कभी मंदिर के बाहर बैठकर गाना गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा को मौका दिया गया था.
Delhi,Delhi,Delhi
March 06, 2025, 17:15 IST