सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित राजस्व, पुलिस, खनन और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने ज्येष्ठ खान अधिकारी को खनन क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने, परमिट बिक्री और खनन गतिविधियों की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही, लोडिंग प्वाइंट से ही वाहनों की जांच कर ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने पर जोर दिया।
उन्होंने जिला खनिज फाउंडेशन निधि से संचालित निर्माण कार्यों की जांच करने, बोर्ड लगाने और शेष धनराशि के शीघ्र भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जो कार्यदायी संस्थाएं समय पर कार्य पूरा नहीं करतीं, उन पर लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर पेनाल्टी लागू करने का भी प्रस्ताव रखा गया, ताकि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हों।
इसके अलावा, ए.आर.टी.ओ., खनन विभाग और पुलिस को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया कि बिना नंबर प्लेट और बिना माइन टैग वाले वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह और ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
![]()











