बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोनभद्र में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक की। मऊ कला बुद्ध विहार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल ने की, जबकि संगठन प्रभारी नीरज पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि पार्टी पंचायत चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाएगी। संगठन प्रभारी नीरज पांडे ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के भराहियां गांव में सड़क न होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई—एम्बुलेंस को दो किलोमीटर दूर रुकना पड़ा और मरीज को खटिया पर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल ने कहा कि सरकारी स्कूल प्रशिक्षु कर्मियों के भरोसे चल रहे हैं, वहीं अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसके कारण बिना जांच के ही दवाएं बांट दी जाती हैं। उन्होंने घोषणा की कि पार्टी इन मुद्दों को लेकर “हर घर संपर्क” अभियान चलाएगी।
बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश गौतम, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मौर्या समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में पार्टी ने यह संकल्प लिया कि प्रदेश में “स्कूल बचाने की लड़ाई” जारी रखी जाएगी।
बैठक में राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार मौर्या, नीतीश कुमार, शंभू नाथ, परदेशी पटेल, रविन्द्र पटेल, अशोक कुमार, श्याम सुंदर, प्रेम प्रकाश चौरसिया, मनीष पांडे, नित्यानंद चौबे, मनोज विश्वकर्मा, राजेश, विनोद, सुनील, विकास, अनिरुद्ध, विक्रम, शमशाम, प्रेम कन्नौजिया, ललित पटेल, सुरेंद्र पटेल, राजेंद्र कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
![]()












