Last Updated:
Web Series ‘Andhera’: पिछले महीने 14 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर एक ऐसी हॉरर वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जिसका असर अभी भी ओटीटी पर देखने को मिल रहा है. इस सीरीज का नाम है ‘अंधेरा’. वैसे तो आपने कई हॉरर सीरीज देखी होंगी, लेकिन इस सीरीज की बात ही कुछ और है.
नई दिल्ली. ओटीटी पर वेब सीरीज की मांग लगातार बढ़ रही है. दर्शकों का रुझान भी इसकी ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि मेकर्स भी अब वेब सीरीज पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ओटीटी पर आए दिन नई वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही एक सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे.

आज हम बात करने वाले हैं अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज ‘अंधेरा’ के बारे में. यह एक बेहद डरावनी सीरीज है, जिसे आप अकेले तो नहीं देख सकते. 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को देखने के बाद आपको सच और झूठ में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाएगा.

यह सीरीज गौरव देसाई द्वारा क्रिएटेड और राघव डार द्वारा निर्देशित है. एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इसमें प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला हैं, जबकि वत्सल शेठ, परवीन डबास और प्रणय पचौरी सहायक भूमिकाओं में हैं.

यह सीरीज इंस्पेक्टर कल्पना कदम और एक मेडिकल स्टूडेंट जय पर बेस्ड है. शो की शुरुआत एक खौफनाक रहस्य से होती है. डॉ. पृथ्वी सेठ (प्रणय पचौरी) से संपर्क करने के लिए बेताब बानी बरुआ (जाह्नवी रावत) अचानक गायब हो जाती है.

इंस्पेक्टर कल्पना कदम (प्रिया बापट) मामले की कमान संभालती हैं, और उनकी जांच उन्हें पृथ्वी (जो अब कोमा में है) और उसके छोटे भाई जय (करणवीर मल्होत्रा) तक ले जाती है. वहीं, जय को बानी और उससे जुड़े प्रेतों के भयानक बुरे सपने आते रहते हैं.

फिर जय, रूमी (प्राजक्ता कोली) से मिलता है, जो एक सुपरनैचुरल घटनाओं पर बेस्ड एक पॉडकास्ट चलाती हैं. जय ही एक ऐसा इंसान है जो रूमी की बातों पर विश्वास करता है. रूमी जय ही हर एक बातों को बड़े ध्यान से सुनती है और फिर उसका साथ देने लगती है.

उसके बाज जूड (कविन डेव) से जय की मुलाकात और डेरियस (वत्सल शेठ) से कल्पना की भिड़ंत एक गहरी साजिश का पर्दाफाश करती है. इस दौरान कल्पना उबरलाइफ फार्मा की सीईओ मधु उबेराय (दिलीप शंकर) के क्रूर साजिशों का भी खुलासा करती है. इन सबके बीच, उमर (मोहित प्रजापति) इस भयावह प्रयोग का नवीनतम शिकार बन जाता है.

डेरियस के खिलाफ कल्पना की लड़ाई उसे एक ऐसे मोड़ पर ले जाती है जहां उसे कोई रास्ता नहीं सूझता. पृथ्वी की जान बचाने के लिए बेताब, जय एक बड़ा फैसला लेता है. जैसे-जैसे दांव बढ़ता है, वो खुद को एक हारी हुई लड़ाई में पाते हैं. इस मायावी मशीन को सुलझाने की खोज कल्पना, जय, रूमी और जूड को एक साथ लाती है.