लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 का आयोजन आगामी 06 व 07 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में होगा। इस दौरान परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की रेल यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने व्यापक तैयारियां की हैं।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री चंद्रमोहन मिश्र के निर्देशन में विशेष प्रबंध किए गए हैं।
विशेष व्यवस्थाएं इस प्रकार हैंः
विशेष ट्रेनें: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर अतिरिक्त गाड़ियों का संचालन।
होल्डिंग एरिया: गोरखपुर जं0 स्टेशन परिसर में तीन अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।
हेल्प डेस्क: लखनऊ जं0, गोण्डा, बस्ती, मनकापुर, सीतापुर, मैलानी, लखीमपुर, बलरामपुर, बहराइच और गोरखपुर स्टेशनों पर पुरुष व महिला कर्मचारियों की देखरेख में हेल्प डेस्क की स्थापना।
ट्रेन स्कॉर्टिंग: महत्वपूर्ण ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी द्वारा स्कॉर्टिंग।
विशेष निगरानी: स्टेशनों पर सीसीटीवी के माध्यम से सघन निगरानी, गोरखपुर स्टेशन पर ड्रोन कैमरों से विशेष मॉनिटरिंग।
विशेष एनाउन्समेंट: यात्रियों को जानकारी देने हेतु लाउडस्पीकर से लगातार प्रसारण।
भीड़ प्रबंधन: गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर व खलीलाबाद स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर खोले गए, प्लेटफॉर्म व प्रवेश द्वारों पर कर्मचारियों की तैनाती।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और स्थानीय प्रशासन के समन्वय से सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
![]()












