Last Updated:
काजोल इन दिनों अपनी अकमिंग वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं. 33 साल के करियर में काजोल ने हमेशा बड़ी ही बेबाकी से काम किया है. हाल ही न्यूज18 शोशा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंन…और पढ़ें

इस सीरीज में इस बार कहानी में काजोल का किरदार अपने पति के साथ रिश्तों की जद्दोजहद से गुजर रहा है. पति राजनीति में वापसी करना चाहता है, लेकिन वह पहले से ही भ्रष्टाचार और सेक्स स्कैंडल के आरोप हैं. ऐसे माहौल में तलाक और भी बड़ा मुद्दा बन जाता है.
तलाक पर लोगों की राय खत्म नहीं होती
काजोल ने बताया कि उनका किरदार नोयनिका भी इसी तरह की सोच का सामना करता है. लोग उसे देखकर अलग-अलग राय देते हैं. कोई पूछता है, “कैसे संभाल लेती हो?” तो कोई तारीफ करता है, “बहुत हिम्मत वाली हो तुम.” काजोल ने साफ कहा, “तलाक पर लोगों की राय खत्म ही नहीं होती.’उनका मानना है कि द ट्रायल 2 यह दिखाएगी कि आखिरकार कैसे छोटी-छोटी बातें जुड़कर एक रिश्ते को टूटने की कगार पर ले आती हैं.
बता दें कि सीरीज में काजोल ने किस तरह अपने किरदार के लिए तैयारी की. इस बात का खुलासा करते हुए काजोल कहती हैं, ‘मैं अपना काम देखती हूं, लेकिन वो मेरे लिए किसी सजा से कम नहीं होता. मैं खुद को बहुत ज्यादा क्रिटिक करती हूं.’ उन्होंने माना कि इस बार उन्होंने पहला सीजन दोबारा नहीं देखा, क्योंकि किरदार पहले से ही उनके दिमाग में साफ था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने डायरेक्टर उमेश बिष्ट के साथ बैठकर पूरी कहानी और किरदारों की दिशा अच्छे से समझ ली थी.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें