उत्तर प्रदेश के माैसम में उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और तराई के कई जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। माैसम विभाग ने मंगलवार के लिए पूर्वी और तराई के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर जैसे 22 जिलों में गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई है। वहीं दक्षिणी जिलों सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी आदि में भी गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा दोबारा उत्तर की ओर खिसकेगी और तराई में मध्यम से भारी बारिश होगी।
यहां है गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका
सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर व आसपास के इलाकों में।