नई दिल्ली. साल 1980 में जितेंद्र और रेखा की फिल्म ‘जुदाई’ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. खासतौर पर एक गाना जिसमें जितेंद्र और रेखा की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था. वो गाना है ‘मार गई मुझे तेरी जुदाई’. इस ब्लॉकबस्टर गाने को आशा भोसले और किशोर कुमार जी ने 80 के दशक में अपनी आवाज दी थी.गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. गाने में रेखा बारिश में भिगकर और भी हसीन हो गई थी. गाने में वह नागिन सी ऐसी लहराई कि थिएटर में लोगों की नजरें उन्हीं पर ही टिक गई थीं. फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी. यहीं कारण है कि इस दौर में भी इस वो सदाबहार गाने आज भी पसंद किए जाते हैं. रेखा की खूबसूरती तो आज भी बरकरार है.
Source link