Last Updated:
Bollywood Star Vikki Kaushal: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विक्की कौशल काफी चर्चाओं में हैं, और इसकी वजह है उनकी फिल्म “छावा”. वह इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना भी पहुंचे. इस दौरान वे मार्केट में स्ट्रीट फूड का लुत…और पढ़ें
विक्की कौशल
हाइलाइट्स
- विक्की कौशल ने पटना में लिट्टी चोखा का आनंद लिया.
- कैटरीना के लिए 40 पीस लिट्टी पैक करवाई.
- विक्की ने इतने रुपये का बिल चुकाया
पटना. पिछले दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार विक्की कौशल अपनी फिल्म “छावा” के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे. कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पटना के मशहूर स्ट्रीट फूड लिट्टी चोखा का स्वाद भी लिया. विक्की कौशल पटना के तारामंडल के पास स्थित फूड कोर्ट में पहुंचे और आरके लिट्टी” के ठेले से लिट्टी चोखा ऑर्डर किया. उन्हें यूं अचानक अपने बीच पाकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. विक्की ने लिट्टी चखते ही इसकी तारीफ करते हुए कहा, “बहुत ही बढ़िया है” बाद में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाएं, गर्दा उड़ा दिया!”
जब लोकल 18 की टीम ने इस दुकान पर जाकर विक्की कौशल की पसंद के बारे में पूछा, तो दुकानदार ने बताया, “उन्होंने दो पीस लिट्टी खाई और बहुत पसंद की. जाते-जाते अपनी पत्नी कैटरीना कैफ और टीम के लिए 40 पीस लिट्टी पैक करवा कर मुंबई ले गए.”
जब लिट्टी खाने पहुंचे विक्की, तो क्या हुआ
आपको बता दें, कि तारामंडल के पास स्थित वेंडर ज़ोन में “आरके लिट्टी” के नाम से एक ठेला नुमा दुकान है, जो 20 साल से अधिक पुरानी है. विक्की कौशल को लिट्टी का प्लेट लगाने वाले धीरज कुमार ने बताया, “शनिवार को विक्की कौशल अपनी टीम के साथ मेरी दुकान पर लिट्टी खाने आए थे. उन्होंने और उनके स्टाफ ने लिट्टी का स्वाद लिया. खाने के बाद विक्की बोले, ‘बेस्ट स्वाद है! पंजाब में ऐसा नहीं मिलता. पंजाब में भी दुकान लगाओ’ धीरज ने आगे बताया, “हम ही उनके लिए प्लेट लगा रहे थे, इसलिए सभी वीडियो में दिखे भी. उन्होंने हमारे साथ फोटो भी खिंचवाई. विक्की सर से मिलकर बहुत अच्छा लगा”.
कैटरीना कैफ के लिए भी मुंबई ले गए
दुकान में लिट्टी सेंकने वाले एक और स्टाफ ने बताया, “विक्की सर जब हमारी दुकान पर आए तो बोले, ‘बहुत दूर से आए हैं, तुम्हारी लिट्टी के बारे में मुंबई में भी चर्चा होती है.” इसके बाद उन्हें दो लिट्टी, चटनी, चोखा, सलाद और मिर्च परोसा गया, जिसका उन्होंने जमकर आनंद लिया. उन्होंने इसका फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. दुकानदार ने आगे बताया, “विक्की सर ने दो पीस लिट्टी खाई और 40 पीस पैक करवा कर मुंबई ले गए. जाते-जाते बोले, ‘कैटरीना को भी खिलाऊंगा”. तो वहीं, मौजूद स्टाफ और ग्राहकों ने विक्की के साथ फोटो भी खिंचवाई. दुकानदार ने कहा, “हमलोग पैसे नहीं ले रहे थे, लेकिन उन्होंने जबरदस्ती दिए. कुल 2330 रूपए का बिल था, पर उन्होंने 2500 रूपए दिए.”
फेमस है आरके लिट्टी
आपको बता दें, कि आरके लिट्टी अपने अनोखे स्वाद के लिए मशहूर है. यह दुकान 20 सालों से अधिक समय से लोगों को स्वादिष्ट लिट्टी चोखा खिला रही है. यह पहले मौर्या लोक में हुआ करती थी. इसे पटना की बेस्ट लिट्टी चोखा की दुकानों में गिना जाता है. यहां सिर्फ ₹30 में एक प्लेट लिट्टी मिलती है, जिसमें शुद्ध घी में डूबी दो लिट्टी, आलू, बैंगन और टमाटर का चोखा, सरसों, बादाम और नारियल की खास चटनी, धनिया-पुदीना की ताजी चटनी, सलाद और तीखी हरी मिर्च शामिल मिलती है. वहीं, दुकानदार के मुताबिक, यहां से सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी सहित कई सेलेब्रिटी भी लिट्टी चोखा ऑर्डर करते हैं और इसे बेहद पसंद करते हैं. आप भी स्विगी और जोमैटो के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं और वही लिट्टी चोखा चख सकते हैं.
February 10, 2025, 08:25 IST