{“_id”:”67a9635fc0a93ce5050c1e5c”,”slug”:”mahakumbh-2025-ucc-has-equal-feelings-for-everyone-like-maha-kumbh-says-cm-dhami-in-a-interview-2025-02-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MahaKumbh: ‘महाकुंभ की तरह सबके लिए समान भाव रखता है यूसीसी’, खास बातचीत में इन मुद्दों पर बोले सीएम धामी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुष्कर सिंह धामी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश में सबसे पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के बाद महाकुंभ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी भी महाकुंभ की तरह ही लोगों में समान भाव रखता है। कोई भेदभाव नहीं है। अब जहां लोगों को शादी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा, वहीं तलाक भी कोर्ट के आदेश पर ही हो सकेगा। महिलाओं को भी समान अधिकार दिए गए हैं। पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड मंडपम में बात की नीरज मिश्रा ने….
Trending Videos
उत्तराखंड में यूसीसी लागू करना कितना मुश्किल था ?
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का उद्देश्य देश और समाज में समानता और एकरूपता स्थापित करना है। उत्तराखंड देवभूमि है। यहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु चारधाम, हरिद्वार, नीम करौली समेत विभिन्न जगहों पर धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने आते हैं। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि यहां की सामाजिक संरचना में कोई भेदभाव या असमानता न हो। यूसीसी लागू करने का कदम समाज में समान अधिकार और कर्तव्यों की भावना को सुदृढ़ करेगा।
समान नागरिक संहिता को महाकुंभ से कैसे जोड़ते हैं?
महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है। यह भारतीय संस्कृति, एकता और समरसता का प्रतीक है। करोड़ों लोगों के इस आयोजन में भाग लेने से यह स्पष्ट होता है कि हमारी संस्कृति विविधता में एकता को मान्यता देती है। यूसीसी इस भावना को और मजबूत करेगा। जब एक समान कानून होगा, तो हर व्यक्ति यह महसूस करेगा कि वह इस देश का अभिन्न हिस्सा है और यही भावना महाकुंभ की आत्मा है।
क्या यूसीसी लागू करने से राज्य में सामाजिक तानाबाना प्रभावित नहीं होगा?
यूसीसी का उद्देश्य किसी समुदाय की परंपराओं या धर्म में हस्तक्षेप करना नहीं है। बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि सभी नागरिक समान अधिकारों और कर्तव्यों के साथ एक समाज में रहें। महाकुंभ जैसे आयोजन में सभी लोग बिना भेदभाव के एकत्रित हो सकते हैं, तो समाज में भी यह भावना यूसीसी के माध्यम से स्थापित हो सकती है।