बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घरसड़ी निवासी रोहित भारती पुत्र प्रकाश भरती ने एन सी एल के अध्यक्ष साह प्रबंधक को लिखे पत्र मे बताया कि सम्पूर्ण ग्राम वासियों की ओर से जवाहरनगर, घरसड़ी मे एनसीएल द्वारा पूर्व मे निर्मित स्वास्थ्य केंद्र खंडहर मे तब्दील हुए मैदान में 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयन्ती के शुभ अवसर पर बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा, जिससे समाज के सभी वर्गों को उनके विचारों से प्रेरणा मिले और सामाजिक न्याय एवं समानता के प्रति जागरूकता बढ़े।
प्रतिमा एक सार्वजनिक स्थल पर स्थापित की जानी है, जो कि कई वर्षों से जवाहरनगर घरसड़ी में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र एनसीएल द्वारा निर्मित खाली जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है उसी खाली ग्राउंड में बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा। जिसकी सूचना पत्र द्वारा नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) से विधिवत दें दी गयी है। यह सुनिश्चित करते हैं कि इस कार्य के लिए सभी नियमों एवं शर्तों का पालन किया जाएगा। इस स्वास्थ केंद्र का सुन्दरीकरण व् मरम्मत कराना ग्रामीण हित मे अति आवश्यक को देखते हुए सुन्दरीकरण व् मरम्मत की मांग किया है।