सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फ्रीपिक
विस्तार
बरेली में पालतू बिल्ली के काटने पर पांच वर्ष के बच्चे को एआरवी न लगवाने पर रैबीज के चपेट में आने की आशंका है। हाइड्रो, एयरोफोबिया के लक्षण से चिकित्सक हैरान हैं। पहली बार जिले में पालतू पशु के काटने पर संदिग्ध मामला सामने आया है। बहरहाल, रैबीज की पुष्टि के लिए बच्चे को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया है।