Agency:News18 Bihar
Last Updated:
हनी सिंह का नया गाना ‘मैनिएक’ रिलीज हुआ है. इस गाने का एक हिस्सा भोजपुरी में है, जिसे ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है. इसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया. गाना रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगा.
रागिनी विश्वकर्मा हनी सिंह
हाइलाइट्स
- हनी सिंह का नया गाना ‘मैनिएक’ रिलीज हुआ.
- गाने में भोजपुरी का तड़का, ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया.
- रागिनी विश्वकर्मा ने गाया भोजपुरी वाला पार्ट.
पटना:- पॉलिटिक्स के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री वाले भी समझ गए हैं कि बिना यूपी-बिहार के कोई फिल्म या गाना हिट नहीं हो सकती. ‘स्त्री 2’ में पवन सिंह का तड़का इस बात की गवाही देता है. अब एक और धमाका देखने को मिला है. इस बार यह धमाका हनी सिंह ने मचाया है. हनी सिंह का भोजपुरिया अंदाज जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
दरअसल, हनी सिंह का नया गाना ‘मैनिएक’ रिलीज हुआ है. इस गाने का एक हिस्सा भोजपुरी में है, जिसे ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है. इसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया. गाना रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया में हनी सिंह के इस गाने का का सिर्फ भोजपुरी वाले हिस्से पर रील बन रहे हैं.
हनी सिंह का भोजपुरिया अंदाज
हनी सिंह नया गाना मैनिएक (Maniac) रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग की वीडियो में हनी सिंह दुबई में कार चलाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी नजर आ रही है. इस गाने में सबसे बड़ा सरप्राइज एलिमेंट है भोजपुरी टच. इस गाने के 45 सेकंड पर ही ईशा गुप्ता दिखाई देती है और पीछे भोजपुरी गाना बजने लगता है. पहले तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन इसे सुन लोग चकित रह गए. भोजपुरी लिरिक्स का बोल है, “दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…”. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इसपर डांस और एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है. टी-सीरीज से गाना रिलीज होते ही म्यूजिक कैटिगरी के चौथे नंबर पर ट्रेंड करने लगा. कॉमेंट बॉक्स में लोग भोजपुरी वाले सेगमेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- गजब! इंग्लिश का स्पेलिंग नहीं पता, फिर भी कहता है…पास हो जाऊंगा, फेल हुआ तो शराब बेचकर करोड़पति बनूंगा
किस सिंगर ने गया है भोजपुरी वाला पार्ट
हनी सिंह के इस गाने में भोजपुरी वाले पार्ट को रागिनी विश्वकर्मा ने गया है, जबकि अर्जुन अजनबी ने इसे लिखा है. आपको बता दें कि हनी सिंह के गाने में अपनी आवाज देने वाली रागिनी विश्वकर्मा पवन सिंह और खेसारी जैसी चर्चित तो नहीं है. लेकिन इनके गानों को लोगों ने खूब प्यार दिया है. सोशल मीडिया पर ढोलक बजाते हुए एक लड़की को आपने जरूर देखा होगा. शायद हनी सिंह को भी रील के जरिए ही
रागिनी विश्वकर्मा कर नजर पड़ी होगी. बिहार और यूपी में इनके गाने खूब सुने जाते हैं. इन एक चर्चित गाना ‘पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला’ गाने को 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई दूसरे भी गाने हैं, जिन्हें लोगों ने खूब देखा है.
February 23, 2025, 12:09 IST