Last Updated:
Oscars 2025 Live Streaming In India: ऑस्कर 2025 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. इस प्रतिष्ठित सेरेमनी को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. जानिए भारत में 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स को कब और किस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प…और पढ़ें
भारत में लाइव देख सकेंगे 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन.
हाइलाइट्स
- 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का काउंट डाउन शुरू.
- जानिए कब और कहां देख सकेंगे अवॉर्ड फंक्शन?
- ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुए इंडियन फिल्म.
नई दिल्ली. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन करने के लिए तैयार है. इस प्रतिष्ठित सेरेमनी का दुनियाभर के लोगों को को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर साल की तरह इस बार भी कई फिल्में ऑस्कर जीतने की दौड़ में शामिल हुई हैं. वैसे यह समारोह अमेरिका में होता है, लेकिन आप भारत में भी इसका लाइव लुत्फ उठा सकते हैं.
मोस्ट अवेटेड 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका में लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होगा. भारतीय दर्शक इसे स्टार मूवीज या फिर जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. भारत में ऑस्कर 2025 को टेलीविजन और स्ट्रीमिंग दोनों पर देखा जा सकता है. टेलीविजन पर यह 3 मार्च (सोमवार) को सुबह 5:30 बजे स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर शुरू होगा. यह अवॉर्ड फंक्शन जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध होगा. रिपीट टेलीकास्ट रात 8:30 बजे स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर दिखाया जाएगा.
The 97th Academy Awards streaming LIVE, March 3, 5:30 AM onwards, only on #JioHotstar! #OscarsOnJioHotstar https://t.co/V1TapnaHkc
— JioHotstar (@JioHotstar) February 27, 2025