बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कोहरौलिया में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक बीजीआर कम्पनी के द्वितीय पाली ड्यूटी के बाद देर रात दोस्तों के साथ पार्टी मनाया। पुलिस ने मृतक के दोस्तों को पुलिस हिरासत मे लेकर जाँच पड़ताल में जुटी है।
बता दें कि रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे सोनू भारती पुत्र सालिक राम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी कोहरौलिया के शक्तिनगर चोपन रेलवे ट्रैक पर घर के समीप शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक बीजीआर डेको कम्पनी बीना परियोजना में संविदा पर वॉल्वो चालक पद पर कार्य करता था। द्वितीय पाली के बाद दोस्तों संघ शनिवार देर रात बीना में पार्टी किया। इसी दौरान पत्नी के फोन आने पर मृतक घर जाने की बात कहा परन्तु घर नहीं पंहुच सका और पत्नी इंतजार करती रही। सुबह लगभग पांच बजे ग्रामीण महिलायें रेलवे ट्रैक पर निकली तो नजर मृतक युवक पर पड़ा। देखते ही देखते खबर आग की तरह फ़ैल गया। सूचना मिलते ही मौके पर ग्राम प्रधान पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दूद्धी भेज दिया। इधर पार्टी करने के बाद युवक यहाँ तक कैसे आया और कौन पहुंचाया किसी को नहीं पता। परन्तु पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद घटना से पर्दा उठ सकता है। युवक का बाईक भी दोस्तों के घर पर ही मिलना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उसके अन्य दोस्तों को हिरासत में लेकर घटना के जाँच पड़ताल की जा रही है। दोषी को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ गया।