दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय क़स्बा चौकी परिसर में तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव के अगुवाई में शनिवार की शाम शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी पर्व होली व ईद को शांति व सौहार्द पूर्व सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों व ग्राम प्रधानों से अहम सुझाव लिए। आगामी होली का पर्व 14 मार्च दिन शुक्रवार को है वहीं इस दिन मुस्लिम समुदाय का जुम्मे की नमाज का भी दिन है, त्योहार को मनाने में समय का ध्यान रखने की अपील प्रसाशन ने की। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने साफ शब्दों में कहा कि त्योहार में कोई भी नई परंपरा नही शुरू होगी। डीजे संचालक कही भी अश्लील गाना नही बजायेंगे। डीजे बजाने की ध्वनि नियत होगी। इसके अलावा कहीं में मुख्य मार्ग पर होली पर हुड़दंग ना हो इसका समाज का अगुवा विशेष ख्याल रखेंगे। प्रशासन दोनों त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने में आप सभी का पूरा सहयोग करेगी।
होली को मनाने को लेकर जेवीएस के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने प्रसाशन को अवगत कराया कि होली 14 मार्च को मनाया जाएगा और इस दिन होलिका स्थल से धूल उड़ाने की परंपरा है इसके उपरांत ही क़स्बे सहित इलाके जमकर होली होती है जो इस बार धूल उड़ाने का समय 12 बजे दोपहर है। बच्चे तो सुबह से ही रंग खेलना शुरू कर देते है। शाम को लोग अबीर खेलते है। उन्होंने पुलिस प्रसाशन को दिघुल व खजूरी से आने वाले नमाजियों को गली से जामा मस्जिद आने के लिए सुझाव दिया। जिससे मुख्य मार्ग से आने वाले दिक्कतों से बचा जा सके।
वहीं मुस्लिम पक्ष से जामा मस्जिद सदर कल्लन खां ने कहा कि इस दिन जुम्मे की नमाज है। 1 बजे से नमाज शुरू होती है। मुस्लिम बंधु 12 बजे से ही अपने घरों से निकल कर जामा मस्जिद पहुँचते है। इसलिए इस दौरान होली खेलना बंद करना नमाजियों के लिए हितकर रहेगा। इस पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी संभ्रांतजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी सहमति दोनों समुदाय के लोग होली मनाने व नमाज के समय में अल्प बदलाव कर लें। कहा कि यहां का हिंदू मुस्लिम सौहार्द एक नजीर है यह सदैव बना रहे। उन्होंने सदर से नमाज के समय में बदलाव की अपील की जिस पर कल्लन खान ने कहा कि नमाज के समय को बदलाव को लेकर वे अपने धर्मगुरुओं से पूछ कर रविवार को इसकी जानकारी से प्रशासन को अवगत करा देंगे। बैठक में त्योहार के दौरान नगर की साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति व विद्युत आपूर्ति को चाक चौबंद रखने की मांग उठी।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, पूर्व जेवीएस अध्यक्ष कमलेश कमल, दीपक शाह, प्रेम नारायण सिंह उर्फ मोनु, दिलीप पांडेय, राकेश आजाद, दिघुल प्रधान जगतनारायण, खजूरी प्रधान मुन्ना, गुलालझरिया प्रधान त्रिभुवन यादव, रजखड़ प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा, दुमहान प्रधान सरयु सिंह, कादल प्रधान संजय कुमार, नगवां प्रधान प्रतिनिधि भीम सिंह, जाबर प्रधान प्रतिनिधि अभय जायसवाल, झारोकला प्रधान प्रतिनिधि जियुत कुमार, निमियाडीह प्रधान फकरुद्दीन, मधुबन प्रधान बर्फिलाल, उदय कुमार, शमीम अंसारी, सेराज खां, शाहनवाज खां, इब्राहिम खां, विद्युत जेई आरके मौर्या मौजूद रहे।