ICC Champions Trophy 2025 Semi Final: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार, 2 मार्च को आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. हालांकि, दोनों ही टीमें पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उधर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. अब फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी. कई फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल होने की बात कर रहे हैं. यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा.
बता दें कि भारतीय टीम दुबई में 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. टूर्नामेंट के आगाज से ही यह तय था. दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर में 5 मार्च को खेला जाएगा. यानी यह तय है कि टीम इंडिया दुबई में पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल?
अगर रविवार को अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. दरअसल, भारत अगर कीवी टीम को हरा देता है तो फिर वो ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करेगा. ग्रुप-ए की टॉप पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर फिनिश किया है.
अगर न्यूजीलैंड से हारा भारत तो दक्षिण अफ्रीका से होगा सेमीफाइनल
अगर टीम इंडिया कल यानी रविवार को न्यूजीलैंड से हार जाती है तो फिर सेमीफाइनल में भारत को मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. दरअसल, अगर भारत हारता है तो फिर वो ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर फिनिश करेगा. ऐसे में उसका मुकाबला ग्रुप-बी में टॉप पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका से होगा.
बता दें कि अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फिर खिताबी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीं अगर भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाती है तो फिर खिताबी मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा.