दीवारों पर चढ़कर पर्चियां फेंकते युवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा सरकार ने 10वीं व 12 की परीक्षा के दौरान केंद्रों से प्रश्न-पत्र आउट होने व नकल होने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। इनमें चार डीएसपी और तीन एसएचओ शामिल हैं। इन सभी पर यह कार्रवाई ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर की गई है। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास भीड़ नहीं किए जाने के आदेश दिए गए थे, साथ ही केंद्रों के पास धारा 163 (पहले धारा 144) लागू थी। इसके बावजूद नकल करवाने वाले केंद्रों के भीतर तक पहुंच गए।