Last Updated:
‘राइज एंड फॉल’ शो से पवन सिंह का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि भोजपुर एक्टर शो की कंटेस्टेंट आकृति नेगी को फिल्म ऑफर करते हुए नजर आते हैं.

नई दिल्ली. भोजपुरी स्टार पवन सिंह हाल ही में अपनी को-स्टार और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को छूने की वजह से विवादों में आ गए थे. यह घटना लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई थी, जिसके बाद एक्टर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और साथ ही अंजलि राघव ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस बीच पवन सिंह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में एंट्री ले ली है. इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. इस शो से भोजपुरी एक्टर का एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
हाल ही में प्रसारित हुए शो के प्रीमियर एपिसोड में पवन सिंह को ‘स्प्लिट्सविला 15’ की विनर आकृति नेगी से बातचीत करते हुए देखा गया. इस दौरान आकृति ने कहा कि उन्होंने अब तक उन्होंने फिल्मों में काम नहीं किया है, हालांकि, उनका मन जरूर है. वीडियो में पवन सिंह पूछते हैं- मूवी की हो? इसके जवाब में आकृति कहती हैं, ‘मूवी नहीं की है, मन है. लेकिन अभी तक वो चांस नहीं मिला.’
View this post on Instagram