Last Updated:
संजय कपूर की मौत के बाद से ही करिश्मा कपूर और उनकी तीसरी पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. अब 30,000 करोड़ की संपत्ति के विवाद को लेकर करिश्मा कपूर बच्चों समेत दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई हैं.

अब इस मामले में करिश्मा कपूर के बच्चों, समायरा और कियान भी अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दोनों बच्चों द्वारा दायर मुकदमे में दावा किया है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेव ने संजय की वसीयत में जालसाजी की है. उनके अनुसार संजय द्वारा बनाई गई वसीयत में कानूनी और लीगल हस्ताक्षर नहीं है, बल्कि जाली और मनगढ़ंत है.
बच्चों के हक के लिए सामने आई करिश्मा
ये सारा माजरा दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की संपत्ति को लेकर हो रहा है. करिश्मा अपने दोनों बच्चों को लेकर कोर्ट पहुंची हैं और याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया है कि उनकी सौतेली मां यानी प्रिया ने संपत्ति हड़पने की कोशिश की है. बच्चों का कहना है कि प्रिया अपनी साजीशों से वसीयत में कुछ बदलाव कर रही है. करिश्मा भी अपने बच्चों के हक के लिए कानूनी तौर पर सामने आई है. उन्होंने संपत्ति का बंटवारा, अकाउंट्स की पूरी जानकारी और प्रतिवादियों पर रोक लगाने की बात रखी है.
बच्चों ने प्रिया पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि करिश्मा के बच्चों का कहना है कि उनके पिता हमेशा उन्हें कहते थे कि वह भी बराबरी के हकदार हैं. उनके नाम से उन्होंने बिजनेस भी शुरू किया था. ट्रस्ट में भी हिस्सेदारी दी थी.ऐसे में उनके जाने के बाद काफी कुछ बदल गया है. 12 जून को लंदन में पोलो खेलते हुए उनकी मौत हो गई थी. अब संपत्ति विवाद को लेकर पूरा परिवार कोर्ट में आमने-सामने है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें