बीना/सोनभद्र। ग्राम घरसड़ी के निवासी रोहित कुमार पुत्र प्रकाश भारती ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जवाहर नगर, घरसड़ी में एनसीएल खड़िया द्वारा 1988 में खोले गये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने की जानकारी पत्र के माध्यम से पूछा। अपने पत्र के माध्यम से पूछा कि स्वास्थ्य केंद्र किसके आदेश पर बंद किया गया है। सरकार द्वारा इतना पैसा खर्च करने के बावजूद, क्यों बंद करना पड़ा? यह अभी भी खंडहर है। स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत क्यों नहीं की जा रही है? बंद करने के बाद विस्थापित ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र कहां दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के खोलने और देखरेख करने वाले डॉक्टर का क्या नाम है। प्राथमिक अस्पताल को बंद करने के पीछे क्या रीजन है जैसे विभिन्न मुद्दों की जानकारी माँगा। देखना यह है की जबाब कब तक मिलता है।